शहर के बीचोंबीच गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मार्निंग वॉक पर निकली एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह सनसनीखेज वारदात पाकुड़ बस स्टैंड से सटे पहला गली में हुई, जहां लोगों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।