गुरुवार को हलसी प्रखंड में दो पंचायतों गेरुआ पुरसंडा एवं सांढमाफ में राजस्व महा अभियान को लेकर शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 5:30 बजे राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी ने बताया कि इन दोनों स्थलों पर कुल 232 आवेदन प्राप्त हुआ. गेरुआ पुरसंडा पंचायत के उच्च विद्यालय बहरावां में 95 तथा सांढ़माफ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेठना में 137 आवेदन प्राप्त हुआ.