गुना में आरोन थाना के जखोदा गांव पर सिंध नदी में अवैध उत्खनन पर प्रशासन और खनिज विभाग ने 10, 11 सितंबर की रात बड़ी कार्यवाही की। 11 सितंबर को दर्ज FIR में प्रभारी खनिज निरीक्षक विजय कुमार चक्रवर्ती ने कहा, एक ट्रैक्टर ट्राली और हाइड्रा लोडर पकड़कर वाहनों को थाने ला रहे थे। तभी 10 से 12 ग्रामीण पहुंचे धक्का मुक्की की, शासकीय कर में बाधा डाली। जांच जारी है।