बलियापुर क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोलमारा के स्टोर रूम से अज्ञात चोरों ने विद्यालय के एमडीएम का चावल चोरी कर ले गया। विद्यालय खुलने के बाद घटना की जानकारी हुई। विद्यालय के स्टोर रूम के पीछे की खिड़की एवं लोहे की रड टूटी हुई थी। स्टोर रूम में रखा एमडीएम का चावल भरा चार बोरिया गायब थी। चोरी गई चावल की मात्रा दो क्विंटल बताई जा रही है।