जहां एक तरफ देश डिजिटल बन गया तो वही अभी भी जमीनी हकीकत में विकास से मिलन की दूरी देखी जा सकती है।सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव की रहने वाली रामपति देवी ने रविवार शाम बताया कि उनको सरकारी आवास नहीं दिया गया।अत्यंत गरीब परिवार है।पति बीमार रहता है मजदूरी मिलती है तो चूल्हा जलता है।घर में तीन बच्चिया हैं।पॉलिथीन का छप्पर पड़ा हुआ है, हर समय डर बना रहता है।