मंगलवार दिन के 12:00 से मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 में मधुबनी नगर निगम के मेयर अरुण राय ने सड़कों और नालों का उद्घाटन किया है। उपस्थित गणमान्य को मिथिला के परंपरागत भाग,चादर और माला पहनकर सम्मानित भी किया गया है। इस संबंध में मधुबनी नगर निगम के मेयर अरुण राय ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिए हैं।