गोरखपुर के सहजनवां पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी संतोष यादव उर्फ बजरंगी यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, संतोष यादव लंबे समय से गोरखपुर और कुशीनगर इलाके मे आपराधिक गतिविधियों मे सक्रिय था। उसके खिलाफ दोनों जिलों के अलग-अलग थानों मे 17 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।