पुलिस लाइन कोरबा में रहकर अपनी सेवाएं देने वाले तीन पुलिसकर्मियों के बच्चे पास में स्थित रिश्दी के तालाब में नहाने गए थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। सिविल लाइन में पदस्थ रामेश्वर ठाकुर का नववर्षीय पुत्र युवराज सिंह जलसा लकड़ा का बेटा आकाश लकड़ा और अयोध्या जगत का 12 वर्षीय बेटा प्रिंस जगत तीनों नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गए।