भवाली अल्मोड़ा एनएच में क्वारब की पहाड़ी से बारिश के बाद सुबह के समय पत्थर और मलबा आने के साथ सड़क के कच्चे भाग में कीचड़ होने से यात्रियों और चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर खैरना रानीखेत मार्ग में कनवाड़ी की पहाड़ी से भुजान के पास पत्थर गिरने से वाहन सवार बाल-बाल बचे।