सीसवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदपुरिया के गांव सोनवा मे सुबह राजू योगी के मकान के दो कमरे गिर गये। गनीमत यह रही की मकान के कमरों के गिरते समय सब लोग बाहर चोक मे बेठकर चाय पी रहे थे। रविवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार मकान गिरता देख राजू योगी अचेत हो गया जिसको ग्रामीणो ने सम्भाला और पानी पिलाकर होश मे लाया गया। राजू योगी की आर्थिक स्थिति कमजोर है....