दी सेर बलौणी को-ऑपरेटिव सोसायटी का भवन भूस्खलन की वजह से खतरे में पड़ गया है। सोसायटी के तीन मंजिला भवन के लिए लगाया गया डंगा बारिश की वजह से गिर गया है। ऐसे में लाखों के भवन पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। यही नहीं एक मकान भी भूस्खलन की जद में आया है। इस मकान के पिलर आदी को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है।