चौरी थाना क्षेत्र के शरबत खान निवासी सुरेंद्र कुमार पाल ने फिर दर्ज कराया है कि 31 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 के बीच कल 105601 रुपया उनके खाते से कट गया जिसका कोई मैसेज नहीं आया उन्होंने जब बैंक जाकर पता किया तो उनके खाते और फोन में पीएम किसान एपीके दिखाई दे रहा था जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।