पूरनपुर ब्लॉक रोड पर स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में सपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने मानवता का परिचय देते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 21,000 रुपये का चेक गुरुद्वारा प्रबंधन को सौंपा। इस अवसर पर गुरुद्वारा अध्यक्ष ने आरती महेंद्र के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी साबित होगा।