तवानगर स्थित तवा बांध के केचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते लगातार बांध का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते बीते बांध का जलस्तर 1164.40 फिट से अधिक रविवार को सुबह करीब 10 बजे पहुंच गया जिसके चलते तवा बांध के गेटों की संख्या में बढ़ोतरी कर तीन गेटों को दो फीट खोलकर पानी का डिस्चार्ज जिससे 10528 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।