नागौर शहर के अजमेरी गेट क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी जलभराव है। सोमवार शाम 6 बजे तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस क्षेत्र में व्यापारियों के अनेक गोदाम है जिनमें नुकसान होने की आशंका है। इस कारण व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन से भी मांग की है कि इस स्थिति का हल निकाला जाए।