ग्वालियर में जहर खाने से 53 साल के शख्स की हुई मौत ग्वालियर में एक शख्स की जहर खाने से मौत हो गई पुरानी छावनी की यह घटना है, आपको बता दें की यह मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी का है आपको बता दें की बबलू नाम के युवक ने अपनी एक बीघा जमीन अशोक को 14 लाख में बेची थी जब अशोक नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा तो उसको पता चला कि यह जमीन तो पहले ही बिक चुकी है।