यमुना नदी में आई बाढ़ का प्रकोप जारी है। इस दौरान डौकी क्षेत्र के नदी के किनारे स्थित घरों में पानी घुस गया है। वही यमुना नदी में आई बाढ़ से खेतो में पानी भर गया है । वही प्रभावित गांवों का तहसीलदार बबलेश कुमार ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वे बमरौली, नेतपुरा, मझटीला, नगरिया धारु, नगरिया, रामकरन, धारापुरा, पिन्नापुरा समेत कई गांवों में पहुंचे।