ढोढर गुरुवार दिनांक 28 अगस्त दोपहर 3:45 बजे जावरा मंदसौर फोरलेन हंगामा चौराहा पर अल्टो कार पवन जैन निवासी ढोढर अपनी कार में पेट्रोल,पेट्रोल पंप पर भरवाने गए थे वापस निवास पर आने केदौरान फोरलेन हंगामा चौराहा पर अचानक कार के अगले हिस्से में धुआं उठा कार रोककर देखा तो देखते ही देखते कार मेंआग निकलने लगी तभी जैन ने गैस एजेंसी से 3 अग्निशमन यंत्र मंगाया आग बुझाई।