संभल नगर पालिका ने सरायतरीन में कुंड के पास बनी सड़क धसने के कारण नगर पालिका द्वारा बासं बल्ली लगाकर रास्ते का आवागमन बंद कर दिया गया है।कुंड के पास की जो सड़क है वह धंस गई है ,जिससे हादसा हो सकता है।इसी को लेकर नगर पालिका ने हादसे से पहले ही रास्ते को बंद कर दिया।इक्का दुक्का लोग पैदल निकल रहे।