मध निषेध विभाग ने बुधवार की रात राजधानी पटना के अगमकुंआ थानांतर्गत धनुकी मोड़ के समीप लकड़ी के बुरादा में छिपाकर लाई गई 596 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की। गिनती में 17985 बोतलें मिलीं जिनकी मात्रा 5276 लीटर और कीमत करीब 45 लाख आंकी गई। गुरुवार की दोपहर 2 बजे सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर ट्रक से शराब की खेप बरामद हुई।