गांव धनौंदा में पंचायती झोटे को शरारती तत्वों ने तेजधार हथियार से चोट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही एक समाजसेवी ने दो वर्ष पहले ग्राम पंचायत में यह मुराह नसल का झोटा सोपा था। ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।