परमपावन दलाई लामा ने नेपाल की नव-नियुक्त प्रधानमंत्री सुषिला कार्की को शुभकामनाएँ और बधाई संदेश भेजा,अपने संदेश में दलाई लामा ने कहा कि नेपाल और तिब्बत के लोगों के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंध रहे हैं, उन्होंने नेपाल सरकार और जनता का आभार जताया कि 1959 में तिब्बत से पलायन करने वाले शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए नेपाल ने सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं।