कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में दो सप्ताह से हाथियों की चिंघाड़ से पूरा इलाका थर्रा रहा है। ग्रामीण अपनी फसलोंको बचाने के लिए आर -पार की लड़ाई लड़ने विवश हो चुके हैं। पूरी रात रतजगा कर ग्रामीण हाथ में पत्थर, गुलेल एवं डंडे लेकर हाथियों पर वार कर खदेड़ रहे हैं। मंगलवार रात्रि कोरबी के खजूरपारा मोहल्ले में ग्रामवासी हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे।