जनपद में चंद घंटे की बारिश ने पूरे नगर क्षेत्र को मानो तालाब में तब्दील कर दिया। शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया, कहीं-कहीं तो घुटनों तक पानी जमा हो गया। बारिश का पानी नालों के जरिए सीधे लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे आम लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई। लोग घरों के अंदर कैद हो गए और दुकानदारों को अपने सामान तक को बचाने का मौका नहीं मिल सका।