भीमताल मार्ग सैलरी के पास कोइराला में एक बार फिर से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी सरकने लगी है सैलरी के पास मंगलवार को दोपहर में पहाड़ी का एक हिस्सा धरहरा कर सड़क पर आ गया जिससे सड़क के बीचों बीच मालवा एकत्रित हो गया और यातायात पूर्ण रूप से बातचीत हो गया है इस बीच पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य करने का हर संभव प्रयास कर रही है।