देहात पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने ज्योति हत्याकांड के आरोपी सनी सिंह को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे ललक गांव में युवती का शव खेत में मिला था। जांच में सामने आया कि बहराइच निवासी मजदूर सनी ने एकतरफा बातचीत का विरोध करने पर उसकी हत्या की। रविवार रात 9:30 बजे भागने के प्रयास में आरोपी मुठभेड में घायल हुआ।