कोंच तहसील क्षेत्र में किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता को लेकर समस्याएं हो रही है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार की दोपहर 2:30 बजे एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा है, वही भाकियू के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने बताया कि सहकारी समितियों में किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने नाले-नालियों की समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया।