थाना सिहानीगेट क्षेत्र के नवयुग मार्केट इलाके में बड़ा बवाल खड़ा हो गया। आरोप है कि इलाके के एक होटल में देह व्यापार चल रहा था। देखते ही देखते इलाके के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।