बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुपईडीहा पुलिस के द्वारामु0अ0सं0 256/2025 धारा 80(2), 85 BNS व 3/4 DP ACT में वांछित अभियुक्तगण दुर्गेश कुमार पुत्र विद्धन यादव, विद्धन यादव पुत्र मुन्ना यादव, सिया दुलारी पत्नी विद्धन यादव निवासीगण गोपालपुर बन्जरिया थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को मुखबिर खास की सूचना पर गुड गुड डेयरी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया।