गुरुवार को पटियाली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। जहां उन्होंने सनोडी, नगला दुर्जन, नगला नैनसुख, नगला जय किशन सहित अन्य गांवों में पीडीए राहत सामग्री का वितरण करा गया। पीडीए राहत सामग्री का वितरण जिला पंचायत सदस्य शाहरुख़ राज, ब्रजेश पहलवान आदि के द्वारा कराया गया।