छतरपुर तहसील के निवारी गांव से निकले नेशनल हाईवे सागर कानपुर पर सैकड़ो आवारा मवेशियों का जमावड़ा बना रहता हैं लेकिन इन आवारा मवेशियों का कोई खास इंतजाम नहीं हैं यह तस्वीरें 12 सितंबर शुक्रवार शाम 5:30 बजे की हैं जब निवारी गांव के पास सैकड़ों की संख्या में आवारा मवेशी खड़े होकर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे थे छतरपुर कलेक्टर के आदेश की भी जमकर धज्जियां जा रही थी