ग्रामीण क्षेत्र पी.वी.97 (दुर्गापुर)के स्कूलों में, शिक्षक स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे है, स्कूली बच्चे स्कूल तो आ रहे है , लेकिन शिक्षक स्कूल अपनी मनमर्जी से खोल रहा है और समय से पहले दोपहर में ही बंद करके चले जा रहे है शिक्षक का स्कूल के प्रति इस प्रकार की मानसिकता होगी तो ,स्कूली बच्चे का भविष्य कैसा होगा।