शनिवार लगभग 5 मिली जानकारी अनुसार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने चिलमधार, क्विरिजिमिया मोटरमार्ग,जैमीघाट,बुई,पातो,रालम मोटर मार्ग तथा लीलम पुल, बुईपैदल मार्ग का स्थल निरीक्षण किया आपदा के चलते 3 माह से बंद पड़े इन मार्गों के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है खाद्यान्न सामग्री गांव तक नहीं पहुंच पा रही।