11 अगस्त 2024 को राजीव नगर पलवल में हुए आकाश हत्याकांड मामले में सीआईए पलवल प्रभारी P/SI दीपक टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक किशोर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा है। प्रभारी सीआईए पलवल ने आगे बताया कि मामले में स्टॉफ में तैनात एसआई महाबीर सिंह की विवेचना टीम ने 1 अक्टूबर को वारदात में शामिल किशोर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुध