गौनाहा में बाघ ने एक गाय का शिकार कर लिया। घटना सोफा मंदिर के समीप पंडई नदी के खुले क्षेत्र में हुई।दोमाठ के चरवाहा सुधीर महतो अपनी गायों के झुंड को पंडई नदी में चारा चरा रहे थे। शाम लगभग 4 बजे झाड़ियों से अचानक निकले बाघ ने झुंड पर हमला कर दिया। हमले में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।