पवा गांव में संतान न होने पर प्रताड़ना झेल रही 32 वर्षीय नीरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि पति वीरपाल और ससुरालजन उसे लंबे समय से ताने देते थे और आखिरकार जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। पिता रामेश्वर ने थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।