सण्डीला विकास खण्ड सण्डीला की ग्राम पंचायत बघुआमऊ के निवासी मनोज कुमार तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्यामलाल चौरसिया की स्मृति में द्वार और वाटिका बनवाने का अनुरोध किया है।श्री तिवारी ने बताया कि एमलसी अशोक अग्रवाल को भी वह एक पत्र सौंप चुके हैं।