एडीसी सोलन राहुल जैन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना ‘युवा आपदा मित्र’ के तहत जिले में युवाओं को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार करना है। एडीसी ने बताया कि जिले में लगभग 500 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।