डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि बीते 5 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा से लिमच्यागाड़, डबरानी और सोनगाड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने राजमार्ग को बहाल किया है, स्थानों पर मार्गों को व्यवस्थित करने का कार्य निरन्तर जारी है, हर्षिल तक वाहनों की आवाजा ही हो रही है, जल्द गंगोत्री हाइवे धराली के आगे खोला जाएगा।