पंडित दीन दयाल उपाध्याय जक्शन (डीडीयू) मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ शनिवार दोपहर 03 बजे एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 403 यात्रियों से कुल 1 लाख 15 हजार 785 रुपए का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई पटना-गया खंड के चाकंद स्टेशन पर 'लाल गाड़ी' के माध्यम से की गई, अभियान के तहत 5 मेमू पैसेंजर और 2 एक्सप्रेस ट्रेनों में सघन जांच की गई।