परिजन नबी ने बताया कि मिल्क खाबरी निवासी अब्दुल हसन पिलम्बर का काम करते हैं वे अपने भांजे उवैस के साथ नल का बोरिंग करने के लिए गए थे तभी बोरिंग करते समय नल का पाइप 11000 की लाइन से टकरा गया जिस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है