बीते 20 तारीख को पढ़ने गया एक बालक सेवनन के पास से अचानक लापता हो गया जिसका की शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे तक भी कोई आता पता नहीं चलने से परिजन काफी परेशान हैं और रो रो कर उनका बुरा हाल है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बालक सेवनन के पास स्थित घुटन बीघा के छोटू यादव का करीब 10 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है।