श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम चन्द्रपुरा में शुक्रवार को रात्रि 7 बजे गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार द्वारा निकाली जा रही ज्योतिकलश यात्रा पहुंची, जिसमें गायत्री परिजनो ने गांव में पंचकुंडीय यज्ञ हवन का आयोजन किया एवं ज्योतिकलश ने पूरे गांव भर में यात्रा निकाली तथा जनजागरण किया है।