बाराबंकी, 10 अगस्त 2025: स्वाट, सर्विलांस और दरियाबाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर चोरों, लल्लू लोनिया (हिस्ट्रीशीटर) और राम समुझ को गिरफ्तार किया। कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात, 13 लीटर मेंथा ऑयल, डीवीआर, बैटरी और 28,000 रुपये बरामद। सात चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ, जो दरियाबाद, रामनगर, टिकैतनगर, मसौली और जैदपुर में हुई थीं। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी। #barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #bbk #newreel