रायपुर तहसील क्षेत्र के सुवांस गांव में मंगलवार को विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे। जिसका ग्रामीणों विरोध कर काम को रोक दिया है। जिसके बाद ठेकेदार की टीम को काम रोक कर जाना पड़ा। ग्रामवासी बद्रीलाल दांगी का कहना है कि सुवांस में मंगलवार विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाए जा रहे थे। गांव वालो ने इसका विरोध कर काम को रुकवा दिया।