गुना धरनावदा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 के सुकेट पुल पर 4 सितंबर की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने सुकेट पुल पर दो बाइक में टक्कर मार दी। एक बाइक पर राघोगढ़ निवासी सानिया पुत्री कादिर खान उम्र 16 साल की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर बरखेड़ी डांग निवासी 19 वर्षीय मनोहर बंजारा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मामला जांच में लिया है।