हिण्डौन गांव महू में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को हिण्डौन महुआ सड़क मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गंभीर नदी में लगे बोरिंग से महू कस्बे में पानी की सप्लाई लगातार हो रही थी।लेकिन जिले में अत्यधिक बारिश के चलते पांचना बांध के गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी निकाल गया, जिससे बोरिंग और स्टार पानी में डूब गए।