सम्राट गार्डन मे चल रही भागवत कथा में गुरूवार दोपहर 1 बजे ऋषिकेश से आए संत श्री नित्यानंद गिरी महाराज ने उपदेश देते हुए बताया कि आज हम जो सुखदुख भोग रहे है,हानि लाभ हो रहा है अनुकूलता ,प्रतिकूलता हो रही है यश अपयश हो रहा है यह सब हमारे कर्मों का ही फल है l हम जो भी क्रिया करते हैं उसकी प्रतिक्रिया अवश्य होती है। इसलिए आज हो या कल हमे वो ही कर्म करना चाहिए।