शाहजहांपुर। एक बार फिर खन्नौत नदी में युवक के कूदने का मामला सामने आया है। शनिवार को देर रात पक्का पुल पर उस समय सनसनी फैल गई जब पुत्तू लाल प्रजापति निवासी कुम्हारों वाली पुलिया, अचानक पाइप के सहारे पुल की जाली तक पहुँच गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम लगातार समझाती रही, लेकिन देखते ही देखते युवक ने नदी में छलांग लगा दी।