वजीरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय केनारचट्टी की बीपीएससी (टीआर-3 ) शिक्षिका तूलिका भट्टाचार्य का गुम हुए मोबाईल को वजीरगंज पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत सर्च के बाद बरामद कर वजीरगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में एस आई माला कुमारी ने मंगलवार की शाम 6:00 बजे सौंप दिया है.